मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार ।

मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार ।

मैं बहुत होनहार, सीधा-साधा (जलेबी की तरह), सबको प्यार करने वाला (लड़कियों को विशेष तौर पर), नेक दिल (दिल बहुतों को दे चुका हूँ), हिम्मती (कही भी कुछ भी हो सबसे पहले मैं ही भागता हूँ), शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ ।

सौ की एक बात मुझमें सारी खुबियाँ कूट-कूट कर भरी हैँ (लड़कियाँ यहाँ विशेष ध्यान दें,धन्यवाद)

*** एक बात और जो मुझे scrap नहीं करेंगे उन्हे 3 दिन पहले एक notice भेज दिया जाएगा, उसके बाद भी अगर सुधार नही हुआ तो हमारी frnd list में आपकी जो फोटो है ना उस पर माला !!!


धन्यवाद :)